Rohtak News : रोहतक शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। प्रमुख बाजारों में मोहल्लों में सड़कों पर कचरे के ढेर लगने से लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।
वहीें नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि घर-घर से कूड़ा उठान का कार्य गत 30 जून को समाप्त हो चुका है, इस कार्य को करवाने के लिए नगर निगम द्वारा तीन माह के लिए शॉर्ट टर्म टैंडर लगाया गया है जोकि 4 जुलाई 2025 को खोलकर नियमानुसार एजेन्सी को कार्य अलॉट किया जाएगा। इस लिए उक्त कार्य अलॉट होने तक नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान के कार्य हेतु अतिरिक्त 15 टैक्टर-ट्राली संसाधन लगाए गए तथा इस कार्य में पूर्व में कार्य कर रही एजेन्सियो द्वारा भी संसाधन लगाये जा रहे है। आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी तथा नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान का कार्य करवाया जायेगा।
आयुक्त आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम की सफाई शाखा के अधिकारियो को निर्देश दिए जा चुके है कि वे अपने-अपने वार्डो से कूड़ा उठान का कार्य सुनिश्चित करें तथा कूड़ा समय पर उठवाये ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके।