Wednesday, May 14, 2025
Homeमनोरंजनसंगिनी एग्ज़िबिशन द्वारा मदर्स डे का भव्य आयोजन

संगिनी एग्ज़िबिशन द्वारा मदर्स डे का भव्य आयोजन

9 मई 2025 को मदर प्राइड स्कूल, सेक्टर-3 में संगिनी एग्ज़िबिशन द्वारा मदर्स डे के पावन अवसर पर एक भव्य व हर्षोल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में 100 माताओं एवं 100 बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री अमरजीत नांदल (मालिक, मदर प्राइड स्कूल), स्वाति गुप्ता मैम (प्राचार्या), मिस नितिका मलिक (प्राचार्या, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल), प्रतिभा गिरधर( कान्हा किड्स प्ले स्कूल) एवं श्रीमती जितेंदर कौर विज (सामाजिक कार्यकर्ता) ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान तंबोला, प्रश्नोत्तरी खेल, लकी ड्रा, और समय पालन पुरस्कार जैसे कई रोचक और मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें माताओं और बच्चों ने मिलकर बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

इस यादगार आयोजन को सफल बनाने में अनेक प्रतिष्ठित ब्रांड्स ने सहयोग प्रदान किया, जिनमें प्रमुख हैं:
सोहम कलेक्शन, द पर्सनल टच, चॉकॉब्लिस, लेज़ी बेकर्स, अर्बन थ्रेड, नट्टी डेलिकेसीज़, मोंगिया डेंटल्स, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एवं प्रणिक इवेंट्स।

कार्यक्रम का मंच संचालन रूहानी एवं खुशी ने किया।

इस पूरे कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रुपाली मित्तल और नेहा जिंदल रहीं, जिनके समर्पित प्रयासों के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल और स्मरणीय बन सका।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने में स्कूल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular