Delhi Election: नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के लिए फाइल पर साइन करके प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले फाइल पर साइन करने के दौरान कहा, मुख्यमंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह ने मेरे और फरहाद सूरी पर बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपया कैश में लेने का आरोप लगाया था।
संदीप दीक्षित ने मंदिर में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर मैंने बीजेपी से करोड़ों रुपये कैश में लिए तो मैं अपराधी हूं। मैंने कहा था कि मेरे ऊपर केस दर्ज होना चाहिए। ईडी और सीबीआई की रेड पड़नी चाहिए।
उन्होंने कहा अगर उनके पास मेरे और फरहद सूरी द्वारा बीजेपी से पैसा लेने के सबूत हों तो दिखाएं, नहीं तो मैं उनके ऊपर सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह का मुकदमा दर्ज कराऊंगा, जिसकी मैंने आज शुरुआत कर दी है।
केस जीतने के बाद यमुना की सफाई में लगाऊंगा पैसा
संदीप दीक्षित ने कहा कि मेरे वकील ने कहा था कि सात आठ दिन बाद जब हाईकोर्ट खुलेगा तब आप इस मामले में केस फाइल कर सकते हैं। उन्होंने सभी दस्तावेज तैयार करके दिया और मैंने 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है।
इसमें से मैं एक भी पैसा खुद नहीं लूंगा, जब हम केस जीत कर आएंगे तो 5 करोड़ रुपए यमुना की सफाई के लिए देंगे और 5 करोड़ जो दिल्ली की हवा गंदी हो गई है, उसके लिए दूंगा।