Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकसंयुक्त किसान मोर्चा का रोहतक में प्रदर्शन, मांगों को लेकर राष्ट्रपति के...

संयुक्त किसान मोर्चा का रोहतक में प्रदर्शन, मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : संयुक्त किसान मोर्चा व यूनियनों के आह्वान पर किसान मजदूर व कर्मचारियों ने मंगलवार को लंबित मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता किसान सभा के प्रधान प्रीत सिंह ने की।

बता दें कि प्रदर्शन करने से पहले सभी लोग मानसरोवर पार्क में इक्टठा हुए और डीसी कार्यालय तक प्रदर्शन करने का फैसला लिया। जिसमें दर्जनों गांव के किसान भी शामिल हुए। किसान नेताओं ने कहा कि आज के दिन ही किसानों ने अपने मुद्दों पर दिल्ली कूच किया था। आंदोलन 13 महीने चला जिसके बाद सरकार से किसानों के साथ लिखित समझौता किया। लेकिन उन मुद्दों को हल नहीं किया जिसके खिलाफ आज आंदोलन के चार साल पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आवाहन के तहत सभी जिलों में चेतावनी प्रदर्शन किया गया। अगर इन मुद्दों को हल नहीं किया तो किसान पहले की भांति दिल्ली कूच करने को तैयार रहेंगे।

यह हैं मुख्य मांगें

सभी फसलों के लिए सी-2+50% पर एमएसपी घोषित करो, श्रम संहिताओं(लेबर कोड)को रद्द करो, सभी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 26000 रुपये प्रति माह का न्यूनतम वेतन, निर्माण मजदूर के लिए बने कल्याण बोर्ड में लगाई जा रही मनमानी शर्तों और भ्रष्टतंत्र पर सख्त कार्रवाई की जाए एवं सभी निर्माण एवं मनरेगा मजदूरों का बोर्ड के तहत पंजीकरण सुनिश्चित हो, किसानों और खेत मजदूरों के लिए सर्वसमावेशी ऋण मुक्ति, किसानों और मजदूरों के लिए कम ब्याज दरों पर ऋण सुविधाएं सुनिश्चित करो, सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं के निजीकरण पर रोक लगाओ। राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को खत्म करो, कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं, कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दो, डिजिटल कृषि मिशन (डीएएम), राष्ट्रीय सहयोग नीति और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आईसीएआर समझौते, जो राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करते हैं और कृषि के निगमीकरण को बढ़ावा देते हैं, को खत्म करो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular