Tuesday, January 13, 2026
Homeदेश‘समुद्र प्रताप’ : PM Modi बोले- भारत के समुद्री सफर में एक...

‘समुद्र प्रताप’ : PM Modi बोले- भारत के समुद्री सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारतीय तटरक्षक पोत (ICGS) ‘समुद्र प्रताप’ (Samudra Pratap) की कमीशनिंग को भारत के समुद्री सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

पीएम ने कहा कि यह कमीशनिंग रक्षा और समुद्री क्षमताओं के क्षेत्र में देश के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को और सुदृढ़ करती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलती है, तटीय निगरानी सशक्त होती है और भारत के व्यापक समुद्री हितों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। साथ ही, इसमें पर्यावरण-अनुकूल संचालन सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों के समावेशन से स्‍थायित्‍व के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता भी परिलक्षित होती है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की एक पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- “भारतीय तटरक्षक पोत (Indian Coast Guard Ship) ‘समुद्र प्रताप’ की कमीशनिंग हमारे आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को मजबूती देने, हमारी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्‍थायित्‍व के प्रति हमारी वचनबद्धता को प्रतिबिंबित करने आदि सहित अनेक कारणों से उल्लेखनीय है। (स्रोत-PIB)

RELATED NEWS

Most Popular