Wednesday, December 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमोसा प्रेमी संभलकर खाएं : नामी दुकान पर समोसे में मिली मेंढक...

समोसा प्रेमी संभलकर खाएं : नामी दुकान पर समोसे में मिली मेंढक की टांग, जमकर हुआ हंगामा…

समोसा प्रेमियों के लिए गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक नामी बीकानेर स्वीट्स की दुकान में ग्राहक को समोसे के अंदर मेंढक की टांग मिली है । जिसके बाद दुकान में जमकर हंगामा हो गया। जिसके बाद घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान से जांच के लिए समोसे के नमूने इकट्ठे किए हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड में स्थित एक प्रसिद्ध मिठाई एवं खानपान की दुकान बीकानेर स्वीट्स का है। एक ग्राहक दुकान से समोसा खरीद कर अपने घर ले गया। ग्राहक का आरोप है कि जब उसने समोसा खाने के लिए तोड़ा तो उसमें मेंढक की टांग नजर आई। वह समोसा लेकर दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से इसकी शिकायत की। इसी बीच ग्राहक और दुकानदार के बीच जमकर हंगामा हो गया।

देखिये वीडियो –
https://www.facebook.com/reel/507566541996786

 

RELATED NEWS

Most Popular