Saturday, February 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के सेक्टर 3 और 4 में सड़क के पैच वर्क कार्य...

रोहतक के सेक्टर 3 और 4 में सड़क के पैच वर्क कार्य का निरीक्षण कर होगी जांच 

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविरों में सुनी गई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट दो दिन के अंदर प्रस्तुत करें।

एडीसी नरेंद्र कुमार बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने विशेष कर परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकम से संबंधित फिजिकल वेरिफिकेशन करने और उसके बाद इनकम वेरीफाई करने का कार्य निर्धारित समय अवधि में करें ताकि कोई भी पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति परिवार पहचान पत्र में इनकम अधिक दर्शाये जाने की वजह से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।

वहीं  समाधान शिविर के दौरान सेक्टर 3 व 4 से कुछ नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त उपायुक्त से मिला और उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में कुछ समय पहले सडक़ पर पैच वर्क का कार्य किया गया है। लेकिन उसमें निर्माण सामग्री सही नहीं लगाई गई है। इससे सडक़ पर फिर से गड्ढे बनते जा रहे हैं और रोडिय़ां सडक़ पर बिखर रही हैं। इस वजह से सड़क पर अक्सर हादसे होने का भय रहता है। शिकायतकर्ताओं ने एडीसी से पैच वर्क कार्य का उच्च अधिकारियों से मौका निरीक्षण करवाने और विजिलेंस द्वारा जांच करवाने की मांग की। इस पर एडीसी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस पैच वर्क कार्य की जांच करवाई जाएगी और यदि जांच में निर्माण सामग्री का प्रयोग घटिया स्तर का मिलता है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रकार रही समाधान शिविर में समस्याएं

समाधान शिविर में फतेहपुरी कॉलोनी निवासी मोहन और डेरी मोहल्ला निवासी सुरेश ने अपने परिवार पहचान पत्र में अधिक दिखाई गई इनकम को ठीक करवाने, गांव सुंदरपुर निवासी जय भगवान ने खेत के ट्रांसफार्मर को बदलवाने, रोहतक निवासी राजेश ने बिजली बिल को दुरुस्त करवाने, हुमायुपुर निवासी राजेश ने उनके कटे हुए बीपीएल राशन कार्ड को फिर से बनवाने के लिए आवेदन किया। इसी प्रकार से सेक्टर 4 निवासी मोनिका ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि उनके घर के अंदर से बिजली की लाइन गई हुई है, जिसको हटाया जाए। उन्होंने उनके क्षेत्र में रास्ते पर टाइल लगवाकर पक्का करवाने की मांग की। ताजा माजरा की पंचायत के सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त से उनके गांव में तालाब की खुदाई करने और खुदाई कार्य में डीजल तेल की अदायगी करवाने की मांग की।

अनाथ बच्चे की फीस माफ करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

समाधान शिविर के दौरान गांव चिड़ी से सुरेंद्र ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि उनके गांव में एक बच्चा अनाथ है। उसके दादा-दादी और माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह बच्चा पड़ोस के परिवार में पल रहा है। फिलहाल वह एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। उन्होंने इस बच्चे की फीस माफ करवाने का आग्रह किया ताकि जो परिवार इस बच्चे का लालन पालन कर रहा है उस परिवार पर किसी प्रकार का बोझ ना पड़े और यह बच्चा भी बिना किसी मानसिक दबाव के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस बच्चे के फीस माफ करवाने के निर्देश दिए और कहा कि इस जरूरतमंद बच्चे की हर संभव मदद करवाई जाए ताकि यह अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से कर सके।

समाधान शिविर के दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, स्वास्थ्य विभाग के परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी, भाजपा के प्रतिनिधि एडवोकेट अंकुश इत्यादि मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular