Sikandar box office collection : कई सालों से ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म रिलीज करते हैं. उनकी फिल्म के बिना तो ऐसा लगता है मानो ईद का त्योहार अधूरा-अधूरा सा है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्में ओपनिंग डे पर कमाल का कलेक्शन कर चुकी है. इस साल भी ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई. हालांकि सिकंदर सलमान खान की बिगेस्ट ईद रिलीज नहीं बन पाई.
Sikandar box office collection : पहले दिन सिकंदर का कलेक्शन
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर बड़ा बज बना हुआ था. सलमान खान के फैन बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म मेकर्स ने फिल्म की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े भी शेयर कर दिए हैं जिसके मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 30.06 करोड़ का कलेक्शन किया है.
200 करोड़ की लागत में बनी फिल्म
200 करोड़ रुपए के बजट में बनी सिकंदर हाई बजट वाली फिल्म है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपए का आकंडा पार कर लेगी. सलमान खान के स्टारडम के साथ, फिल्म को विदेशों से 5-10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है. साथ ही साथ फिल्म को ईद की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिलेगा.
सिकंदर की स्टोरी
सिकंदर की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और भ्रष्ट व्यवस्था से बाहर निकलकर अपना रास्ता बनाता है. हाई-ऑक्टेन एक्शन, बेहतरीन डायलॉग्स और स्टार पावर से भरपूर फिल्म है. सिकंदर में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं. पहली बार दर्शकों को सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी साथ में देखने को मिली है.