Wednesday, April 16, 2025
Homeमनोरंजनसलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, घर में...

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर मारेंगे और कार को बम से उड़ा देंगे

Salman Khan threat : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई वर्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा है जिसमें लिखा है सलमान खान घर में घुसकर मारेंगे और सलमान की गाड़ी को बम से उड़ा देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है.

Salman Khan threat : पुलिस के नंबर पर मैसेज भेज सलमान खान को जान से मारने की धमकी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है.  वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए ये धमकी दी गई है. भेजे गए मैसेज में सलमान खान को उनके घर पर ही जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकियां 

इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक बार उनके पिता सलीम खान को चिट्ठी मिली थी कि आपका भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे. वहीं सलमान खान के करीबी नेता बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमले के बाद भी उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. सलमान खान लॉरेंस विश्नोई की गैंग के निशाने पर हैं. सलमान खान पर काले हिरण को मारने का आरोप है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular