Sainik School Admission : रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए 23 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन की अवधि को बढ़ाया गया है।
रोहतक के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आवेदन की फीस 24 जनवरी 2025 तक क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। यह लिखित परीक्षा बहु वैकल्पिक प्रश्न की ओएमआर आधारित परीक्षा होगी।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के विवरण में 26 से 28 जनवरी 2025 तक शुद्धिकरण किया जा सकेगा। हरियाणा प्रदेश के लिए रेवाड़ी सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय का प्रमुख संस्थान है। इसलिए हरियाणा के लड़के व लड़कियों के लिए इस स्कूल की 67 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है, जबकि देश के अन्य राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के लडक़े व लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटे ओपन रखी गई हैं।
छठी कक्षा मेें प्रवेश के लिए लगभग 75 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 65 सीटें लडक़ों तथा 10 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार नौंवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 25 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 23 सीटें लडक़ों तथा 2 सीटे लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। उपलब्ध सीटों की संख्या में बदलाव भी हो सकता है।
इन कक्षाओं में प्रवेश अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मैरिट एवं मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा। कुल सीटों की 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, साढे 7 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी। शेष सीटों की 25 प्रतिशत सीटें रक्षा मंत्रालय में कार्यरत सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी।
छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हुआ हो। नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ हो।
छठी कक्षा के लिए 300 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें 125 प्रश्न होंगे। नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के 400 अंक होंगे, जिसमें विभिन्न विषयों के 150 प्रश्न शामिल होंगे। आवेदन के लिए 13 जनवरी 2025 तक वेबसाइट www.exams.nta.ac.in/AISSEE पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।