Friday, January 3, 2025
Homeशिक्षाSainik School Admission : 6वीं कक्षा में 300 और 9वीं में प्रवेश के...

Sainik School Admission : 6वीं कक्षा में 300 और 9वीं में प्रवेश के लिए 400 अंकों की परीक्षा होगी, जानें-प्रोसेस

Sainik School Admission : सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा छठी व नौंवी में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.exam.nta.ac.in/aissee/  पर 13 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा कक्षा छठी और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए होगी। अंतिम सीट संख्या पास-आउट और नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति पर निर्भर करेगी। कक्षा छठी के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा तथा कक्षा 9वीं की परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और बुद्धिमत्ता पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है जो मुख्य रूप से हरियाणा के लोगों को समर्पित है। इसमें 67 प्रतिशत सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीट भारत के अन्य राज्यों के लिए है। इस स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य कैडेट को हमारे देश के सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में एक शानदार करियर के लिए तैयार करना है।

प्रवेश के लिए ये जन्मतिथि

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लड़के व लड़कियों का जन्म एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हो तथा नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए लड़के का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ हो। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा के दूरभाष 0184-2384551 पर सभी कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular