Friday, April 4, 2025
Homeटेक्नोलॉजीजिबली स्टाइल के चक्कर में पर्सनल इमेज देना पड़ सकता है भारी

जिबली स्टाइल के चक्कर में पर्सनल इमेज देना पड़ सकता है भारी

Ghibli Image: इन दिनों जिबली इमेज स्टाइल ट्रेडिंग में है. हर कोई सोशल मीडिया पर जिबली स्टाइल में अपनी फोटो शेयर कर रहा है. प्यारी आंखे और फेयरी टेल जैसी पृष्ठभूमि हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. लेकिन वहीं दूसरी ओर प्राइवेसी एक्सपर्ट इसको लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. इसमें एक गंभीर सवाल उठ रहा है कि हम अपनी तस्वीरें उन हाथों में दे रहे हैं जो उन्हें अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल्स (AI Models) को सिखाने के लिए इस्तेमाल करेंगे?

Ghibli Image से प्राइवेसी खतरे में 

सैम अल्टमैन (Sam Altman) की ओपनएआई (OpenAI) और एलन मस्क (Elon Musk) की एक्सएआई (xAI) की ओर से इस क्रिएटिव फीचर को पेश किया जा रहा है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI प्रशिक्षण के लिए उपयोगकर्ताओं की पर्सनल फोटोज का उपयोग करना एक बड़ी सुरक्षा चिंता का कारण बन सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक चाल हो सकती है, जिसके जरिए OpenAI हजारों निजी फोटो तक पहुंच प्राप्त कर रहा है.

प्राइवेसी एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि ये नया ट्रेंड ओपनएआई और अन्य एआई कंपनियों को जनरल डेटा प्रॉटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR) जैसे कानूनों को चकमा देकर डेटा जुटाने की खुली छूट देता है. जब यूजर खुद की इच्छा से फोटो अपलोड करते हैं, तो यह ‘सहमति’ के दायरे में आता है, जो कंपनियों को कानूनी पचड़े में फंसने से बचाता है.

ChatGPT ने क्या दिया जवाब 

प्राइवेसी के सवाल पर चैटजीपीटी 4.0 की ओर से कहा गया है कि ChatGPT के Ghibli आर्ट जेनरेटर में अपनी पर्सनल फोटो अपलोड करना कुछ हद तक सुरक्षित हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ प्राइवेसी से जुड़ी बातें ध्यान में रखनी चाहिए. OpenAI की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, जब आप कोई फोटो या कंटेंट अपलोड करते हैं तो वह ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जब तक कि आप खुद जाकर इस ऑप्शन से ऑप्ट आउट न करें. इसलिए बहुत पर्सनल या सेंसिटिव फोटो अपलोड करने से बचें.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular