Monday, July 14, 2025
Homeहरियाणाआरटीए विभाग ने ओवरलोडेड वाहनों पर किया 97 लाख का जुर्माना

आरटीए विभाग ने ओवरलोडेड वाहनों पर किया 97 लाख का जुर्माना

कुरुक्षेत्र: अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि ओवरलोडेड वाहनों के चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरटीए विभाग ने अप्रैल-2025 माह में 244 ओवरलोडेड वाहन चालकों से 97 लाख 01 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने मंगलवार को रोड सेफ्टी की मासिक बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से लगातार वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से विशेष टीम का गठन किया गया है, जो दिन-रात ओवरलोडेड वाहनों पर नजर रखती है।

इस टीम के प्रयासों से अप्रैल-2025 माह में 244 ओवरलोडेड वाहनों के चालान किए है और इन चालानों से विभाग ने 97 लाख 1 हजार 500 रुपए की राशि का जुर्माना भी वसूल किया है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्वीकृत लोड से ज्यादा सामान ले जाने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। इसलिए विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वाहन के लिए स्वीकृत लोड के हिसाब से ही समान रखना सुनिश्चित करे।

आरटीए सचिव अमन कुमार ने कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वर्कशॉप और सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इन सेमिनार का आयोजन स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन के माध्यम से किया जाता है।

विभाग की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के प्रति शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी स्लोगन लेखन, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जाता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular