रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 28 दिसंबर 2024 को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- एनसीवीटी (नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग) का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी मान्य होगा।
एज लिमिट
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 36 वर्ष
- आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2025 के आधार पर किया जाएगा।
फीस
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500 रुपये
- एसटी/एससी/पीएच: 250 रुपये
- सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद 400 रुपये रिफंड किए जाएंगे।
- अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद पूरे 250 रुपये रिफंड किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “अप्लाई लिंक” पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।