रोहतक की 17 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने चाइना ओपन 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफर करते हुए ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंध को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
इस जीत के साथ उन्नति ने चाइना ओपन 2025 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उन्नति ने 1 घंटे और 13 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-19,19-21,21-13 से हराया है। अब उन्नति का अगला मुकाबला जापान की दो बार की वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची से होगा।
बता दें कि उन्नति ने पहले राउंड में शानदार खेल दिखाया था, स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21-11, 21-16 से हराकर दूसरी राउंड में जगह बनाई थी।