Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की घर- दुकाने ही नहीं लघुसचिवालय भी नहीं सुरक्षित, चोरों ने...

रोहतक की घर- दुकाने ही नहीं लघुसचिवालय भी नहीं सुरक्षित, चोरों ने एसपी दफ्तर में लगाई सेंध

आर्यनगर थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी पंकज अरोड़ा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

रोहतक। रोहतक में लोग चोरों से बुरी तरह से परेशान है और कानून उन पर लगाम लगाने में लगातार विफल हो रहा है। पुलिस की नाकामी के चलते अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने घरों और दुकानों के साथ साथ लघुसचिवालय को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

पुलिस की नाकामी के चलते 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रहने वाले रोहतक के लघु सचिवालय में गुरुवार देर रात चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से एसपी ऑफिस की छत से 80 मीटर बीएसएलएल की तार काटकर चोरी कर ली। इसका पता तब चला जब पुलिस कंट्रोल रूम का टेलीफोन ठीक करने बीएसएनएल कर्मचारी पहुंचे थे।

कर्मचारियों ने पाया तार काटने के लिए लंबे समय तक एसपी ऑफिस की छत पर रुके थे। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी पंकज अरोड़ा के अनुसार 28 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि पुलिस कंट्रोल रूम का फोन खराब है। तब लाइनमैन को ठीक करने के लिए ऑफिस से भेजा था। लाइनमैन ने जब जांच की तो चला कि एसपी ऑफिस की छत से बीएसएनएल की टेलीकॉम केबिल का लगभग 80 मीटर का टुकड़ा गायब है।

लाइनमैन ने इसकी जानकारी अपने विभाग के सीनियर इंजिनियर को दी। इस दौरान वह साइट का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे। सीनियर BSNLअधिकारी को जांच में लाइनमैन की जानकारी सही मिली। केबल चोरी होने के कारण एसपी कार्यालय के फोन बंद पड़े थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आर्यनगर थाना पुलिस जांच की।

आर्यनगर थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी पंकज अरोड़ा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular