रोहतक। रोहतक में आये दिन चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। कल रात सैनीपुरा स्थित हनुमान मंदिर से चोरी की वारदात सामने आई है। मंदिर में चोरी का पता उस समय लगा जब मंदिर का पुजारी सुबह पूजा के लिए मंदिर में पहुंचा। इस दौरान पाया कि मंदिर में रात को चोरी की वारदात की गई है। वहीं इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रोहतक के चुन्नीपुरा निवासी धर्मेंद्र दीक्षित ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह सैनीपुरा स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी है। 2 अप्रैल की रात को करीब साढ़े 10 बजे वह मंदिर को ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह करीब साढ़े 5 बजे मंदिर में पहुंचा। जब वह मंदिर का ताला खोलने लगा तो ताला नहीं खुला। गौर से देखा तो पाया कि ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया है।
सीसीटीवी में कैद वारदात
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो देखा कि दानपात्र टूटा हुआ है। जो पिछले करीब 4-5 माह से नहीं खुला था। दानपात्र में करीब 15-20 हजार रुपए थे। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पता लगा की आरोपी युवक ने मंदिर धर्मशाला के रोशनदान को काटकर अंदर प्रवेश किया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।