Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के गौरव सहारण का यूपीएससी फोरेस्ट सर्विस में चयन, पाया 28वां...

रोहतक के गौरव सहारण का यूपीएससी फोरेस्ट सर्विस में चयन, पाया 28वां स्थान

रोहतक। रोहतक में महम क्षेत्र के फरमाना गांव का बेटा गौरव अब गांव का गौरव बन गया है। अभिभावकों और ग्रामीणों में बेहद खुशी है। गौरव ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में पूरे भारत में 28वां रैंक हासिल किया है। गौरव ने फरमाना के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की व पठानिया पब्लिक स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की। पिता सत्यवीर सिंह, रिटायर्ड मुख्याध्यापक व आर्य शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हैं जबकि माता रेणु बाला सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं।

गौरव के चाचा कुलदीप सिंह ने बताया कि गौरव ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। उनका यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने परिवार में रहकर तैयारी की और कोई कोचिंग नहीं ली। 24 वर्षीय गौरव ने पल्लकड़ केरल से आइआइटी मैकेनिकल की परीक्षा पास की थी। इसके बाद एमडीयू रोहतक से इकोनॉमिक्स विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। लेकिन गौरव का सपना था कि यूपीएससी पास कर देश की सेवा करे। बुधवार को जब इसका परिणाम आया तो परिवार के सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।

गौरव ने यूपीएससी पास करने के लिए इससे पहले दो प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरा प्रयास किया। इसमें उन्हें सफलता मिली। गौरव पहले प्रयास में आईएएस की परीक्षा में मात्र पांच अंकों से पिछड़ गया। उसके बाद सितंबर 2023 को भारतीय वन सेवा की प्री परीक्षा तथा नवंबर 2023 को मुख्य परीक्षा दी। परिणाम में उत्तीर्ण होने के बाद अप्रैल 2024 में साक्षात्कार में भाग लिया तथा 8 मई को आए परिणाम के बाद 28वीं रैंक आई तो खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। गौरव वर्तमान में रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बसंत विहार में परिवार सहित रहते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular