रोहतक। रोहतक की एक और बेटी को दहेज़ के दानव ने निगल लिया। ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से आहत होकर उस ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हाे गई। मृतक की शादी जींद के जुलाना क्षेत्र में हुई थी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर उसके पति नीरज, जेठ श्रवण, कर्ण, जेठानी कोमल, रौनक, कर्ण की पत्नी, मृतका की पीतस, सास कृष्णा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के गांव बसंतपुर की आशा ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की 7 साल पहले जुलाना में लाइन पार की कालोनी निवासी नीरज के साथ हुई थी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्रीति को दो लड़के थे। शादी के बाद कई साल तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद प्रीति का पति, सास, जेठ उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी।
कई बार पंचायती स्तर पर समझौते के प्रयास किए गए लेकिन ससुराल के लोग नहीं माने। 13 मई को दिन में उसकी बेटी प्रीति ने ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर निगल लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसकी बेटी ने बताया था कि उसने कहा कि कपड़े धोने के लिए मशीन ला दें लेकिन ससुराल के लोगों ने मना करते हुए उसे बुरी तरह से पीटा।
आशा ने बताया कि उसकी बेटी ने ग्रुप लोन लिया हुआ था और इस ग्रुप लोन की राशि से ही वाशिंग मशीन लाने के लिए कहा था। ससुरालियों द्वारा बार-बार बिना किसी बात के भी मारपीट करने के कारण उसने सोमवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। नीरज प्रीति को पहले जुलाना के निजी अस्पताल में लेकर गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रफेर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जुलाना थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर पति, जेठ, सास, जेठानी समेत आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।