रोहतक। रोहतक की बेटी सविता दलाल ने विदेशी धरती पर अपने दांव पेंच दिखा अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल झटक लिया है। यह चैंपियनशिप जॉर्डन में 20 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। गोल्ड जीतने वाली पहलवान सविता दलाल गांव पिलाना की रहने वाली हैं और सर छोटूराम स्टेडियम के कुश्ती अखाड़े में प्रैक्टिस करती हैं। पहलवान सविता ने 62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। जिसे लेकर रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में खुशी का माहौल है।
सविता ने जॉर्डन में वेनेजुएला की पाओला मोंटेरो चिरिनोस को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। उन्होंने पहले दौर के बाद 9 अंक कि बढ़त बना ली। दूसरे दौर की शुरूआत में एक भी अंक गंवाए बिना जीती। इससे पहले भी सविता दलाल कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। सविता ने इस सत्र में सब जूनियर, जूनियर एशिया व विश्व चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण मेडल जीते हैं। जोर्डन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में सविता ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिद्वंद्वी को हराया।
कोच और सविता के ताऊ अपनी बेटी की जीत पर काफी खुश नजर आए। उनका कहना है कि अभी तो यह शुरुआत है सविता ओलंपिक में भी पदक जीतने का भी कारनामा करके दिखाएगी। सविता के माता पिता पिलाना गांव में खेती करते हैं। लेकिन गांव स्टेडियम से बहुत ज्यादा दूर होने के चलते सविता प्रेक्टिस करने के लिए अपने ताऊ के पास रोहतक शहर में ही रहती है। जब वह स्कूल विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए निकली थी तभी उसने कह दिया था कि वह गोल्ड मेडल जीत कर ही लौटेगी। जिसके बाद परिवार, अखाड़े व जिले में खुशी का माहौल है। हर कोई विजेता पहलवान को बधाई दे रहा है।
कोच मनदीप सैनी का कहना है कि पिछले करीब 6 साल से कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं। जिसकी बदौलत पिछले दो सालों में कई इंटरनेशलन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। सविता का यह है इस साल चौथा मैडल है। इसे लेकर के वह काफी खुश है क्योंकि वह उनके साथ प्रैक्टिस करती है और इस बार सबसे बड़ी बात जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह रही है कि अमेरिका और जापान को पीछे छोड़कर भारत ने ऊपर स्थान बनाया है। अब सविता का अगला लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना होगा।
वही सविता के ताऊ कृष्ण कुमार का कहना है कि सविता ने जी तोड़ मेहनत की और यह मेडल जीता है। सविता के जीतने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जब वह वापस लौटेगी तो बड़ी धूमधाम से उसका स्वागत किया जाएगा। वही सविता के साथ प्रैक्टिस करने वाली पहलवान योगिता का कहना है कि उसके साथ जब वह तैयारियां करती है तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सविता बहुत अच्छी तरह से प्रैक्टिस करती है और उसने जो गोल्ड मेडल जीता है उसको लेकर वे काफी खुश हैं और उन्हें भी इस तरह की खिलाड़ी को देखकर मनोबल मिलता है।