गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : सर्दी बढ़ने के साथ ही प्राणी उद्यान प्रबंधन की ओर से जानवरों के आहार में आवश्यक मिनरल्स और प्रोटीन बढ़ा दिए गए हैं। उन्हें ठंड से बचाने के लिए खाने से लेकर रहने तक की व्यवस्था मौसम के अनुकूल की जा रही है। चिड़ियाघर में अब जहां बाघ और तेंदुओं को आहार में मटन दिया जा रहा है, वहीं भालू को मछली व शहद खिला रहे हैं।
बता दें कि सुबह-शाम और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। चिड़ियाघर में मौजूद वन्य जीव को ठंड से बचाने के लिए जू प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। इन वन्य जीवों के लिए भोजन में कुट्टी की मात्रा बढ़ाने के साथ ही इनको गुड़ भी खिलाया जा रहा है। वहीं, वाघ और तेंदुओं के साथ मांसाहारी वन्यजीवों को मांस के अलावा अंडा भी खिलाया जा रहा है। इसके अलवा रेड पांडा और भालू को उनके रोज के आहार के अतिरिक्त अब शहद भी परोसा जा रहा है। वहीं, वन्यजीवों को गर्मी देने के लिए उनके बिछौने में हल्दू के पत्ते बिछाए जा रहे हैं। वन्यजीवों के बाड़ों में ब्लोअर भी लगाए गए हैं। साथ ही बाड़ों को रात में तिरपाल से ढका जा रहा है। वहीं हिरण प्रजाति को चना , मूंग और मिक्सदाना खिलाया जा रहा है।
तिलियार जू में साउथ अफ्रीका से जिराफ और कंगारू लाने की बात भी चल रही है। ठंड के चलते खाने में व्यवस्था को चेंज किया गया है।– राजेश, निरीक्षक तिलियार चिड़ियाघर