Wednesday, April 2, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे पर लटका मिला शव

रोहतक में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे पर लटका मिला शव

Rohtak News : रोहतक के सुनारियां चौक के पास एक मकान के कमरे में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। साथियों और आसपास के लाेगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई डेड हाउस भेज दिया।

मृतक की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 20 वर्षीय जावेद के रूप में हुई। वह यहां किराए पर रहता था। युवक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। न ही उसके पास से कोई सुसाइड नोट मिला है।

जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई। मृतक के परिजनों के आने के बाद उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular