Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के युवक ने देहरादून में की ख़ुदकुशी, इस वजह से ट्रेन...

रोहतक के युवक ने देहरादून में की ख़ुदकुशी, इस वजह से ट्रेन के आगे दी जान

देहरादून में परिवारिक क्लेश के चलते रोहतक के युवक ने मोहकमपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, रामगोपाल कॉलोनी का बताया जा रहा है युवक

रोहतक। रोहतक के एक युवक ने देहरादून स्थित मोहकमपुर में ट्रेन से आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव रेल पटरियों पर मिला। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। मृतक के शव को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। खुदकुशी का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कंट्रोल रूम से मोहकमपुर रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा पटरियों पर आधा बाहर की ओर पत्थरों पर पड़ा था। जेब से निकले दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान अंकुर नरवाल पुत्र ओमप्रकाश नरवाल निवासी 1906, वार्ड नंबर 10, गली नंबर 13, रामगोपाल कॉलोनी, रोहतक के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों को फोन पर आत्महत्या की सुचना दी। युवक के परिजन देहरादून पहुंच गए हैं। आज उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया गया है।

एसओ ने बताया कि अंकुर नरवाल अपनी कार में नोएडा से किसी काम से देहरादून आए थे। उनके रिश्तेदारों से बात हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकुर के परिवार में विवाद चल रहा है। इसके कारण उन्होंने आत्महत्या की है। एसओ के मुताबिक, अंकुर के परिवार वालों से भी बात की गई है। उनके आने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया है।

बताया जा रहा कि अंकुर नरवाल नोएडा में पत्नी के साथ रहते थे। वहां से ही वह देहरादून आए थे। प्रथम दृष्टया जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है। अभी तक पूछताछ में यही सामने आया है कि मृतक का पारिवारिक विवाद चल रहा था। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि अंकुर नरवाला नोएडा में अपनी पत्नी के साथ रहता था और वहीं पर किसी कंपनी में काम करता था। रविवार को वह नोएडा से कार लेकर देहरादून पहुंचा था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular