Rohtak News : शिक्षा विभाग रोहतक के तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं (आयु वर्ग अंडर-11) का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया। मानव रचना ग्लोबल स्कूल, सुनारिया में आयोजित समापन पर जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक , जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, डीपीसी बिजेंद्र हुड्डा, शारीरिक शिक्षक संघ रोहतक के प्रधान विकास (डी.पी.ई.), विद्यालय के चेयरमैन सुधीर सिंधु, प्राचार्य धर्मवीर सिंह तथा जिम्नास्टिक कोच महावीर सिंह, एथलेटिक्स कोच अनूप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मीडिया संयोजक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि डीपीई राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे:
शॉट पुट में इन्होंने मारी बाजी
- लड़कों में रिवांश (प्रथम), मनन दलाल (द्वितीय), केशव पंचाल (तृतीय)
- लड़कियाें में दिव्या (प्रथम), सान्वी (द्वितीय), काव्या (तृतीय)
लॉन्ग जंप:
- लड़कों में दीपेश (प्रथम), बिजेंद्र सिंह (द्वितीय), वंश दांगी (तृतीय)
लड़कियाें में दर्पण (प्रथम), मोनिका (द्वितीय), वंशु (तृतीय)
400 मीटर दौड़ में ये रहे विजेता
- लड़के – वंश (प्रथम), दीपेश (द्वितीय), हर्षित नांदल (तृतीय)
- लड़कियां – वंशु (प्रथम), दर्पण (द्वितीय), खुशी (तृतीय)
200 मीटर दौड़ में इनका प्रदर्शन
- लड़कों में हार्दिक (प्रथम), विजेंद्र सिंह (द्वितीय), हर्षित नांदल (तृतीय)
- लड़कियाें में सिया (प्रथम), हर्नूर (द्वितीय), खुशी (तृतीय)
100 मीटर दौड़
- लड़कों में हार्दिक (प्रथम), प्रकुल (द्वितीय), बिजेंद्र सिंह (तृतीय)
- लड़कियाें में ओवी (प्रथम), मोनिका (द्वितीय), दर्पण (तृतीय)
हाई जंप में ये रहे विजेता
- लड़कों में वंश दांगी (प्रथम), वंश (द्वितीय), आदित्य (तृतीय)
- लड़कियाें में खुशी (प्रथम), सिया (द्वितीय), विन्सी (तृतीय)
जिम्नास्टिक प्रतियोगिता (अंडर-11 वर्ग)
सर छोटूराम स्टेडियम, रोहतक में आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया।
बालिकाओं में इन्होंने मारी बाजी
- फ्लोर एक्सरसाइज – मीनाक्षी (प्रथम), निहारिका (द्वितीय), लावण्या (तृतीय)
- बैलेंसिंग बीम – मीनाक्षी (प्रथम), निहारिका (द्वितीय), लावण्या (तृतीय)
बालकों में ये चमके
- फ्लोर एक्सरसाइज – रिहान (प्रथम), मानिक (द्वितीय), दक्ष (तृतीय)
- वॉल्टिंग टेबल – रिहान (प्रथम), विहान (द्वितीय), आयुष (तृतीय)
डॉक्टर जनक राज ने बताया ने बताया कि बालक वर्ग से रिहान, विहान, मानिक, आयुष, दक्ष, ऋतिक और तेजस, तथा बालिका वर्ग से मीनाक्षी, निहारिका, रितिका, लावण्या, लीजा, नित्या और आराध्या राज्य स्तरीय अंडर-11 जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रोहतक जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।