Rohtak : जॉर्डन में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में रोहतक जिले की दो महिला पहलवानों ने 2 स्वर्ण पदक जीत कर देश और प्रदेश प्रदेश नाम रोशन किया है। दोनों रोहतक के चौधरी छोटू राम स्टेडियम में अभ्यास करती हैं।
गांव रिठाल निवासी दीपांशी ने अंडर-17 में 46 किलोग्राम भार वर्ग और गांव अस्थल बोहर निवासी मुस्कान 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। पददक जीतने पर दानों के गांव और परिवारों और स्टेडियम में जश्न का माहौल है।
ये पढ़ें- Haryana weather Update : उमसभरी गर्मी से लोग परेशान, मानसून को लेकर आया बड़ा अपडेट
इस बारे में जानकारी देते हुए चौधरी छोटू राम स्टेडियम के कुश्ती कोच मंदीप ने बताया कि जॉर्डन में एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 22 जून से हुई यह प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी। दोनों पहलवानों ने अंडर 17 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। पदक जीतने के बाद दोनों पहलवान मंगलवार को घर लौटने पर शानदार स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- रोहतक में गरीबों को मिलेंगे 30-30 गज के प्लॉट ,निकाला जाएगा ड्रॉ ऑफ लॉट्स