Thursday, January 29, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घरेलू कलह में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी...

रोहतक में घरेलू कलह में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति फरार

रोहतक जिले के काहनौर में गला दबाकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते यह हत्या हुई है। वहीं परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक महिला की पहचान अन्नु (35 साल) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, काहनौर निवासी सुनील की गांव में बिजली की दुकान है। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। कई बार मामला थाने भी पहुंचा। शनिवार को दोनों में किसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद गुस्साए पति ने गला दबाकर पत्नी अन्नु की हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक अन्नु के दो बच्चे बताए जा रहे है। वहीं वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई में भेज दिया है।

वहीं इस बारे में कलानौर पुलिस का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular