Friday, October 18, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak Triple Murder : शराब ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में तीन...

Rohtak Triple Murder : शराब ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में तीन शूटर पकड़े गए, जानें-कैसे…

Rohtak Triple Murder : रोहतक के बलियाना मोड़ पर शराब ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर के 3 आरोपी शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

सीआईए-2  प्रभारी  सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड़ के पास स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। गोली लगने से घायल हुए पांच युवकों को इलाज के पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डॉक्टरों की टीम द्वारा तीन युवकों को मृत घोषित किया गया। मृत युवकों की पहचान जयदीप पुत्र अनुप निवासी बोहर, विनय पुत्र सतपाल निवासी बोहर व ठेकेदार अमित उर्फ मोनू पुत्र नानेराम निवासी बोहर के रूप में हुई।

सेल्समैन अनुज की शिकायत के आधार पर धारा 103(1),109(1),324(4),3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अमित उर्फ मोनू ने रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड के पास शराब का ठेका लिया हुआ है। अनुज, अमित उर्फ मोनू के शराब के ठेके पर करीब 5 साल से सैल्समैन का काम करता है।

19 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे अनुज अपनी सैल्समैन की सीट पर बैठा हुआ था। ठेकेदार अमित उर्फ मोनू, जयदीप, मनोज निवासी आर्य नगर, दीपक निवासी श्रीनगर कॉलोनी रोहतक ठेके के अंदर पीछे बैठकर शराब को सेवन कर रहे थे। अनुज के पास विनय निवासी बोहर आकर बैठ गया। उसी समय तीन युवक हथियारों सहित शराब ठेके के अंदर आए। युवक शराब ठेके के अंदर गए व गोलियां चलानी शुरू कर दी। जयदीप अपना बचाव करते हुए अनुज के पास आया और तकत के नीचे बैठ गया। युवक सीधे अनुज, जयदीप व विनय की तरफ आए। युवकों ने सीधी विनय को गोली मारी। युवकों ने नीचे बैठकर जयदीप व अनुज पर फॉयरिंग शुरू कर दी। अनुज को बाए पैर में 2 गोलियां व जयदीप को छाती में गोलिया लगी। तीन युवकों दोबारा से ठेके में अंदर की तरफ जाकर तोड़फोड़ की। तीनों युवकों गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए जयदीप, विनय, अनुज, अमित उर्फ मोनू व मनोज को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा अमित उर्फ मोनू, जयदीप व विनय को मृत घोषित कर दिया गया।

जांच सीआईए-2 स्टाफ को सौंपी गई

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मामले की गभ्भीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ को सौंपी गई। मामले में साइबर सैल की मदद ली गई। दौराने जांच प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए  27 सितंबर को सोनू पुत्र रामकुमार निवासी जसिया हाल एकता कॉलोनी व दिनांक 29 सितंबर को आरोपी कशिश पुत्र विजय निवासी सल्लारा मौहल्ला व कपिल उर्फ शूटर पुत्र विजय निवासी डेयरी मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सोनू को 28 सितंबर को अदालत के आदेश पर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी कशिश व कपिल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में धारा 61(2) बीएनएस जोडी गई। तीनों आरोपियों ने शराब ठेके पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular