रोहतक। अंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र गौरव सैनी ने ओपन एफसीए इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी प्रधानाचार्या डॉक्टर अरुणा तनेजा ने दी।
उन्होंने बताया कि 1500-1600 की रेटिंग के बीच की कैटेगरी में गौरव सैनी के पहला स्थान प्राप्त करने पर गौरव को एक ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र के साथ- साथ 10 हजार का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता डीपीएसजी स्कूल, फरीदाबाद में हाल ही में आयोजित की गई थी।
प्रधानाचार्या तनेजा ने बताया कि स्कूल में विभिन्न खेलों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए भरसक प्रयास किया जाता है। जिसका परिणाम यह है कि समय- समय पर जिला स्तर, प्रदेश स्तर व
जोनल स्तर पर विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
मॉडल एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार, उपाध्यक्ष रामावतार गुप्ता व सचिव राजेश सहगल ने विजेता विद्यार्थी को बधाई दी।