रोहतक नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम की टीमें निरंतर फिल्ड में कार्य कर रही है। शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। निगम की टीमें गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती से कार्य कर रही है तथा उन्हें चिन्हित कर चालान किए जा रहे है।
संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार द्वारा दिल्ली रोड का स्वयं निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था को जांचा। जिस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा गंदगी फैलाने वालो की निगरानी कर चालान सुनिश्चित किए जाये।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम द्वारा गंदगी फैलाने वालों व सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के चालान किए गए। जिस दौरान संयुक्त आयुक्त द्वारा चालान करने के साथ-साथ अपील की गई कि सभी अपने-अपने संस्थानों में कार्यरत स्टाफ को समझाएं कि सड़क पर गंदगी न डाले व प्रतिबंद्वित प्लास्टिक न बेचें अन्यथा नगर निगम की टीम द्वारा चालान किया जाएगा।
सोनीपत रोड, डी-पार्क, सुभाष नगर, पावर हाउस, मेडिकल मोड़ इत्यादि स्थानों पर चालान किए। गंदगी फैलाने वालों के 3 चालान 13000 रुपए व सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो के 5 चालान 12500 रुपए के किए गए।
निरीक्षण के दौरान नगर अभियंता सत्य व्रत, मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन, कनिष्ठ अभियंता सूर्या कुमार, सफाई निरीक्षक रमेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक परमजीत, नरेन्द्र, सुमित फौगाट, कृष्ण लाल, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।