Rohtak News : रोहतक शहर के बाजारों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रतिदिन कार्य कर रहा है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में सुचारु यातायात, स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। इस दौरान सड़कों व फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है तथा दुकानों के बाहर रखा गया सामान जब्त किया गया तथा कई रेहड़ी-पटरी संचालकों को चेतावनी दी जा रही है।
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई नागरिक हित में है। निगम यह सुनिश्चित कर रहा है कि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और बाजारों में आवाजाही आसान बनी रहे, सभी व्यापारी नगर निगम के इस अभियान में सहयोग करें। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, और जो भी व्यक्ति या दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करेगा, उसके विरुद्ध जुर्माना के साथ-साथ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
बता दें कि गुरुवार को भू-अधिकारी संदीप बतरा की देख-रेख में नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने हिसार रोड़, भिवानी स्टैंड, झज्जर रोड़, किला रोड़ आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। जिस दौरान 25 से 30 दुकानदारो का सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण जैसे कि मेज, फलैक्स बोर्ड, फुटपाथों पर रखा गया सामान, काउंटर इत्यादि सामान जब्त किया गया।


