Rohtak : रोहतक के युवा राहुल डागर का चयन प्रो कबड्डी लीग की तेलुगु टाइटंस के लिए हुआ है। राहुल डागर के पिता जयभगवान डागर रोहतक के एसडीएम कार्यालय में सेवारत है। कबड्डी टीम में चयन होने पर एसडीएम कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित करके खिलाड़ी राहुल डागर का स्वागत किया गया।
एसडीम आशीष कुमार ने कहा कि हम सब के लिए यह गौरव व खुशी की बात है कि रोहतक के बेटे राहुल डागर का चयन प्रो कबड्डी लीग में हुआ है, जो की एक बड़ी सफलता है। राहुल डागर की सफलता के लिए एसडीएम ने उनके अभिभावकों व कोच दिनेश खरब को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह अभिभावकों की तपस्या, खिलाड़ी की मेहनत तथा कोच के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि राहुल डागर ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि वे भी खेलों में आगे बढ़े जी। तेलुगु टाइटंस हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित एक पेशेवर कबड्डी टीम है, जो प्रो कबड्डी लीग में खेलती है।
राहुल डागर ने अपनी सफलता का समय अपने माता-पिता व कोच को देते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करके देश व विश्व में अपने जिले का नाम रोशन करेगा। राहुल डागर बीए प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है। उसने बताया कि वह रोजाना सुबह-शाम अभ्यास करते हैं।