Rohtak News : बीएसएफ में तैनात रोहतक का लाल मणिपुर में शहीद हो गया। 45 वर्षीय सुनील पहलवान किलोई गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बारे में जब परिजनों को पता चला तो पूरे परिवार समेत किलोई गांव में मातम पसर गया। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचेगा जहां सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।
परिजनों ने बताया, सुनील पहलवान बीएसएफ में तैनात थे। उन्होंने करीब 17-18 साल पहले बीएसएफ ज्वाइन की थी। वहीं करीब 15 दिन पहले ही छुट्टी खत्म करके वापस ड्यूटी पर गया था। 22 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि सुनील पहलवान शहीद हो गया। सुनील पहलवान दो बेटियों के पिता थे। वहीं तीन भाईयों में सबसे बड़े थे।
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया X पर दुख जताते हुए लिखा -किलोई के वीर सपूत सुनील पहलवान (BSF) की मणिपुर में शहादत की खबर से मन व्यथित है। कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद को सादर श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।