रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी शुक्रवार, 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी का भव्य एवं शानदार आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौड़ को स्थानीय मानसरोवर पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और समापन मेडिकल मोड पर होगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रन फॉर यूनिटी में रोहतक के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस आयोजन के माध्यम से रोहतकवासी एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संकल्प लेंगे। इस दौड़ में स्कूल और कॉलेज के छात्र, खिलाड़ी, महिलाएं तथा आम नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
नरेंद्र कुमार ने कहा कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक है, जिसमें प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश देंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों को समय पर सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सुभाष चौक पर प्रतिभागियों की सुविधाओं विशेषकर पीने के पानी, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, एएसपी शशि शेखर, सीटीएम अंकित कुमार, विशेष स्वच्छता अधिकारी नगर निगम प्रदीप कौशिक, जीएम रोडवेज विपिन कुमार शर्मा, डीडीपीओ राजपाल चहल व जिला रैड क्रास सोसायटी के सचिव श्यामसुन्दर आदि मौजूद थे।

