Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक वाले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करें मतदान की सेल्फी,...

रोहतक वाले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करें मतदान की सेल्फी, जीत सकते हैं 25 हजार

रोहतक। रोहतक जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से इस बार एक सटीक योजना बनाई है। इसमें स्कूली बच्चों और स्कूलों को शामिल किया गया है। जिस स्कूल और उनके बच्चों की ओर से उनके अभिभावकों की सेल्फी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कराई जाएगी। ऐसे एक स्कूल को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रथम स्थान वाले बच्चे को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार मतदाताओं के साथ-साथ स्कूल और स्कूली बच्चों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे वह अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें। 25 मई को मतदान करने के बाद बच्चों को अभिभावक मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। इसके लिए जिला स्तर पर ड्रॉ से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

इनमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार और तृतीय पुरस्कार ढाई हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। जिले में जिस स्कूल की ओर से अधिक से अधिक सेल्फी अपलोड कराई जाएंगी, उनको 25 हजार रुपये का विशेष इनाम दिया जाएगा। प्रशासन ने सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ लिंक जारी किया है। इस लिंक पर 25 मई सुबह सात बजे से सेल्फी अपलोड होनी शुरू हो जाएगी और आठ बजे तक की जा सकेंगी।

लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए बीएलओ इस बार केवल मतदाता पर्ची ही नहीं वोट डालने के लिए निमंत्रण पत्र भी सौंपेंगे। इस निमंत्रण पत्र पर लिखा है कि… भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 को भूल न जाना, वोट डालने आने को। बीएलओ वोटर स्लिप के साथ यह निमंत्रण पत्र भी परिवार को दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular