Monday, September 29, 2025
Homeहरियाणारोहतक58वीं हरियाणा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए रोहतक तैयार

58वीं हरियाणा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए रोहतक तैयार

रोहतक : 58वीं हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन रोहतक जिला मेज़बान की भूमिका में करेगा, यह प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 1 अक्तूबर 2025 तक आयोजित होगी।

मीडिया संयोजक डॉ. जनक राज ने बताया कि 24 से 27 सितंबर 2025 को भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आयु वर्ग 17 वर्ष (लड़के) की प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रोहतक की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हिसार को मात दी, इस रोमांचक मैच में रोहतक का स्कोर 62 रहा, जबकि हिसार की टीम 42 स्कोर ही बना सकी, राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीत कर खिलाड़ियों ने रोहतक का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया और सभी अधिकारियों ने विजेता टीम, उनके प्रशिक्षकों और टीम मैनेजर को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी l

बास्केटबॉल की लड़कों की राज्य स्तर पर प्रथम स्थान विजेता टीम आयोजकों के साथ
बास्केटबॉल की लड़कों की राज्य स्तर पर प्रथम स्थान विजेता टीम आयोजकों के साथ

मीडिया संयोजक डॉ. जनक राज ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी जिलों से आने वाले खिलाड़ी बेसबॉल (लड़के), हॉकी (लड़के) और स्केटिंग (लड़के व लड़कियां) अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा को बनाया गया है।

इसके अलावा सभी खेलों में खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था की सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारियों ( खेल प्रशिक्षकों) की ड्यूटी लगाई गई है, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए मुख्य रूप से जाट हाई स्कूल, रोहतक, आईबी इंटरनेशनल स्कूल रोहतक, द मॉडर्न स्कूल, रोहतक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 2, 3, सोनीपत रोड, रोहतक, नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल, लाढ़ौत, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक, महिंद्रा मॉडल स्कूल रोहतक, सैनी बॉयज स्कूल रोहतक, एमडीएन पब्लिक स्कूल रोहतक, उपकार हाई स्कूल, सुखपुरा चौक, के डी हाई स्कूल, रोहतक, केवीएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुखपुरा चौक, इसके साथ ही जेपी इंटरनेशनल स्कूल, सनसिटी, सेक्टर 36, हरकिशन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोनीपत रोड, रोहतक, स्वामी नित्यानंद स्कूल दिल्ली रोड, रोहतक, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांधीनगर, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, सेक्टर 36, सनसिटी, रोहतक डी एन सीटी स्कूल, प्रेम नगर, रोहतक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 14, रोहतक, विकल्प स्कूल, जसवीर कॉलोनी, रोहतक, इसके साथ ही सैनी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक, शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोहाना रोड रोहतक आदि स्कूलों में व्यवस्था की गई है,

जिला परियोजना अधिकारी ( नोडल अधिकारी) बिजेंद्र हुड्डा ने कहा 58वीं हरियाणा राज्य स्तरीय बेसबॉल, हॉकी और स्केटिंग प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शुभम (एचसीएस), मंडलायुक्त, रोहतक के साथ मिलकर खिलाड़ियों के ठहराव, परिवहन, मैदान की व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंध सुचारु रूप से सुनिश्चित किए गए हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध हों और प्रतियोगिताएं उच्च स्तर पर संपन्न हों।

जिला शिक्षा अधिकारी रोहतक मनजीत मलिक ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास और खेल भावना को बढ़ावा देगी।

RELATED NEWS

Most Popular