रोहतक पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की स्पलाई करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार के नेतृत्व मे सीआईए-2 स्टाफ की टीम आरोपियो की धरपकड के लिए रोहतक झज्जर रोड के पास गश्त मे मौजूद थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा मे अवैध हथियारों सहित झज्जर रोड़ पर जलेबी चौक के पास सड़क पर खडे़ हैं। सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने सूचना पर तुंरत कार्रवाई करते हुए जलेबी चौक पुल के पास बिना नम्बर की प्लेट की मोटरसाइकिल के पास खडे दो युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया।
युवकों की पहचान रमन उर्फ कलसी पुत्र संजीव निवासी माजरी मोहल्ला शाहबाद करुक्षेत्र व रविन्द्र उर्फ बिन्द्र पुत्र अब्बल उर्फ अमरसिंह निवासी इन्द्रा विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर रमन के पास पिठ्ठू बैग से 9 देसी पिस्तौल व 23 रौंद और युवक रविन्द्र के पास से 6 पिस्तौल व 11 रौंद बरामद हुए है। जो दोनों युवकों से कुल 15 पिस्टल/देसी पिस्तौल व 34 रौंद बरामद हुए है। इसके अतिरिक्त आरोपियों से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 44/2026 अंकित किया गया है।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी किसी एक्टिव गैंग के सदस्य है जिनका सरगना बाहर विदेश में बैठा है जो फरार चल रहा है। दोनों युवक रोहतक मे एक्टिव किसी दूसरी गैंग के गुर्गों को अवैध हथियार व रौंद सप्लाई करने के लिए आए हुए थे। आरोपी रमन उम्र 23 साल व बारहवीं पास है जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडे़ का एक मामला दर्ज है। आरोपी पानीपत में कपडे़ के गोदाम पर काम करता है। आरोपी रविन्द्र भी पानीपत मे कपडे़ के गोदाम मे काम करता है। आरोपी की उम्र 27 साल है व दसवीं पास है।
आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि जिला रोहतक पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जनवरी माह मे 16 मामले दर्ज किए हैं जिसमें आरोपियों से 31 अवैध हथियार बरामद हुए है।

