Rohtak : पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के नेतृत्व में रोहतक में नशे के खिलाफ 12 जून से 26 जून 2024 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त भारत पखवाडा” के तहत आम लोगों को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभाव बारे बताकर जागरुक किया जा रहा है। वर्तमान एवम भविष्य की पाढ़ियों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ लिंक पर जाकर स्वयं ई-प्रतिज्ञा सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए बेबसाइट पर शपथ लीजिये पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन विवरण दर्ज कर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। शपथ के लिये अपना नाम, मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि, जिला, पिनकोड व राज्य भरकर सबमिट करे। जिसके बाद आपको जिंदगी को हॉ और नशे का ना कहे शपथ लेकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करे। अभियान के दौरान बेबसाईट के माध्यम से भी नशे के दुष्परिणामों बारे प्रसारित किया जा रहा है।
नशा मुक्त भारत पखवाडा अभियान के दौरान नशे पर पूर्ण लगाम लगाने के लिए नशे के अवैध कारोबार/परिवहन/व्यापार मे संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। नशे के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। आमजन को नशे से होने वालों दुष्प्रभावों बारे विस्तार से अवगत कराया जाएगा। इस संबंध में सभी प्रभारी थाना/चौकी को इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। पुलिस अधिकारी प्रत्येक कालोनी, सेक्टर, मोहल्ला आदि में जाकर लोगो को नशे के विरुद्ध जागरूक करेंगे। पुलिस का मकसद रोहतक को नशा मुक्त बनाने का है। इसके अतिरिक्त रोहतक पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। नशे के अवैध धंधे में लिप्त लोगों की सम्पति भी कुर्क की जा रही है। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि नशे के विरुद्ध अभियान में रोहतक पुलिस का साथ दे तथा ज्यादा से ज्यादा लोग ई-प्रतिज्ञा ले तथा अन्य को भी जागरूक करें।
हर प्रकार के नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना के लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बर भी 9050891508 जारी किया गया है। यह टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति नशे की रोकथाम से संबंधित सूचना देने के लिए इस टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा 90508-91508 पर निशुल्क कॉल कर सकते है या किसी भी प्रकार का नशा बेचने वाले के बारे मे पता चले तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त आमजन डायल 112 व रोहतक पुलिस के व्हाट्सअप नम्बर 8307202071 पर भी नशे के संबंध में सूचना साझा कर सकते है।