Rohtak News : रोहतक पुलिस टीम ने साइकिल चोरी कि वारदातों का खुलासा किया है। वारदात में शामिल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्ज़ी मंडी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी अमन की शिकायत के आधार पर कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि 8 अगस्त को अमन अपनी साइकिल से सुखपुरा एरिया मे स्थित अपने दोस्त के घर पर आया था। अमन अपनी साइकिल अपने दोस्त के घर में खड़ी कर अंदर चला गया। करीब 30 मिनट बाद अमन अपने घर जाने के लिए निकला तो उसे अपनी साइकिल नहीं मिली। अज्ञात युवक अमन की साइकिल चोरी कर मौक़े से फ़रार हो गया।
मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा स.उप.नि सन्नी के नेतृत्व में मुख्य सिपाही प्रदीप द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान 15 अगस्त को आरोपी प्रदीप पुत्र राजेंद्र निवासी लक्ष्मणपुरी माता दरवाजा रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी से साइकिल चोरी की 27 वारदातों का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि ज्यादातर साइकिल चोरी के संबंध में कोई शिकायत दर्ज होनी नहीं पाई गई।
पुलिस ने आमजन से अपील है कि जिस किसी भी व्यक्ति की साइकिल हाल ही में चोरी हुई है वो व्यक्ति थाना पुरानी सब्जी मंडी में संपर्क करे।