Rohtak News: रोहतक पुलिस ने एनएच 152 डी पर गाड़ी से 2 क्विंटल 51 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि स.उप.नि. त्रिलोचन के नेतृत्व में पुलिस टीम खरैडी मोड कलानौर के पास गश्त मे मौजूद थी। गश्त के दौरान सूचना मिली की गाड़ी नम्बर आरजे29सीए2657 जो काफी देर से एनएच 152 डी रोड कलानौर महम साइड नजदीक खरैडी टोल के पास गाड़ी खड़ी है जिसमें नशीला पदार्थ भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। गाड़ी अनलॉक मिली। नियमानुसार गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 19 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए। कट्टे से कुल 2 क्विंटल 51 किलो 100 ग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना कलानौर में मामला दर्ज किया गया है। नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।