रोहतक पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान व सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुये नगद रुपये, अवैध शराब, नशीला पदार्थ, अवैध हथियार जब्त किए गये। इस दौरान 1,93,89,580/- नगद रुपये, करीब 6 लाख कीमत की 3184.65 लीटर शराब व 42 लाख से ज्यादा कीमत का 292 किलो 670 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है।
इसी के साथ रोहतक पुलिस ने अर्धसैनिक बलो के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को कायम रखने, आमजन की सुरक्षा तथा शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराने के लिए अलग-2 स्थानों को चिन्हित करके 12 स्थानो पर विशेष तौर से नाकाबन्दी की गई थी। 42 गैर-लाइसेंसी हथियार, 9 मैगजीन और 188 कारतूस भी जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब 18,87,300/- रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई। अवैध शराब व अवैध नशे की तस्करी करने वालो पर निगरानी रख सख्त कार्यवाही की गई।