Wednesday, March 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन...

रोहतक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान: सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन व हंगामा करने वालों की अब खैर नहीं

रोहतक पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व हंगामा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान मंगलवार शाम 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलाया गया। अभियान के तहत अलग-2 स्थानों पर अलग-2 पुलिस टीमों ने छापेमारी करते हुए कुल 145 व्यक्तियों को काबू किया गया है। व्यक्तियों के खिलाफ 172(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई।

सहायक पुलिस अधीक्षक, रोहतक वाई.वी.आर. शशि शेखर ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देश पर रोहतक पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने व हंगामा करने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया।

18 मार्च को रोहतक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऐसे चिन्हित किए गए स्थानों पर एक-साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान इन स्थानों से लोगों को सड़क किनारे, फुटपाथ पर या गाड़ी के अन्दर बैठकर शराब का सेवन करते हुए या हंगामा करते हुये पाये गये। आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ धारा 172(2) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना आर्य नगर पुलिस द्वारा 5 व्यक्ति, थाना शहर रोहतक पुलिस द्वारा 10 व्यक्ति, थाना अर्बन एस्टेट पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्ति, थाना सांपला पुलिस टीम द्वारा 20 व्यक्ति, महम पुलिस टीम द्वारा 13, कलानौर पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्ति, बहुअकबरपुर पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्ति, शिवाजी कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा 08 व्यक्ति, आईएमटी पुलिस टीम द्वारा 11 व्यक्ति, पीजीआईएमएस पुलिस टीम द्वारा 8 व्यक्ति, लाखनमाजरा पुलिस टीम द्वारा 11 व्यक्ति, सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा 10 व्यक्ति, सदर पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्ति, पुरानी सब्जी मंडी पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्ति व महिला थाना पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन व हगांमा करते हुए काबू किया गया है।

एएसपी ने बताया कि कि जिला पुलिस दवारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने व शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular