Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस देखती रही 'ग़दर-2', शहर में मचा रहा गदर, कहीं हत्या...

रोहतक पुलिस देखती रही ‘ग़दर-2’, शहर में मचा रहा गदर, कहीं हत्या तो कहीं चली गोली

- Advertisment -

सुनारियां कलां में हत्या के मामले में जमानत पर आए युवक की सिर में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई वहीँ शहर के पॉवर हॉउस पर दो छात्रों पर जानलेवा हमला हुआ और दो को गोलियां मारी गई। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

- Advertisment -

अन्नु हुड्डा

रोहतक। रोहतक पुलिस अपने तनाव को कम करने के लिए जिस समय हुडा कांप्लेक्स स्थित थिएटर में ‘गदर 2’ फिल्म देखने में व्यस्त थी उसी समय शहर में ग़दर मच गया। कहीं गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई तो कहीं दो छात्रों पर जानलेवा हमला कर गोलियां मार दी गई।

घायल हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती छात्र छोटू

दोपहर तीन बजे के करीब पॉवर हॉउस स्थित तिकोना पार्क के पास दो युवकों पर लाठी डंडो से हमला किया गया फिर गोलियां मार दी गई। एक युवक के पेट में दो गोलियां लगी तो दूसरे के पैर में एक गोली लगी है। दोनों का पीजीआई में इलाज चल रहा है। हमलावर सोनीपत जिले के रोहणा गांव के बताये जा रहे हैं।

ग़दर-2 मूवी देखते हुए पुलिस विभाग

वहीँ शाम साढ़े 5 बजे के करीब सुनारिया कलां में एक 25 वर्षीय युवक की घर में घुसकर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। युवक एक हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहा था और दो माह पहले ही जमानत पर घर आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए स्पेशल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी लेकिन लोग दबी जुबान में रंजिश की बात कह रहे हैं।

परिजनों के बयान लेते हुए पुलिस

जानकारी के अनुसार सुनारियां कला का रहने वाला 25 वर्षीय निकेतन ने 2020 में गांव के ही एक युवक रोहित की हत्या कर दी थी जिसकी वजह से वो जेल की सजा काट रहा था। निकेतन दो महीने से जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। मंगलवार शाम को वह अपनी दादी के साथ घर में था। उसी समय कई युवक आए और घर में घुसकर उसे 4 गोलियां मार दी। तीन गोलियां निकेतन के सिर में मारी गई और एक छाती में लगी। जिसके चलते निकेतन की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

जैसे ही इस हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस सुनारिया कलां गांव पहुंची और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को PGI भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंचने के लिए मृतक निकेतन का रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पता लग सके कि आखिर निकेतन की किसी से कोई दुश्मनी, रंजिश, कहासुनी तो नहीं थी।

सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या करने वाले युवकों ने पहले निकेतन के साथ बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी है। वारदात स्थल के पास कोल्ड ड्रिंक के गिलास और बोतल भी रखी हुई थी। इसका मतलब यह है कि निकेतन हत्यारों को पहले से अच्छी तरह से जानता था। लेकिन अभी पुलिस ने इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है। इसके अलावा पुलिस निकेतन के फोन को भी खंगालने में जुट गई है।

इधर SP के दिशा-निर्देशानुसार 5 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें थाना टीम, CIA की तीनों यूनिट और साइबर एक्सपर्ट टीम को शामिल किया गया है। सभी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। टीमें अपने-अपने इनपुट के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के क्या कारण हैं।

इंस्ट्रागाम पर लगी बदले की स्टोरी

वहीँ जिसकी निकेतन ने हत्या की थी उसके दोस्तों ने अपने इंस्ट्राग्राम पर निकेतन की हत्या के तुरंत बाद स्टोरी लगाई। जिसमे उन्होंने मेंशन किया कि भाई की हत्या का बदला ले लिया गया है। वेट एंड वॉच और भी दिखावेंगे चमत्कार, रुको एक बार’। वही उसके एक दूसरे दोस्त ने भी मर्डर का खुलासा किया है। उसने लिखा है कि एक मिशन कंप्लीट हो गया है दूसरा जल्द ही करेंगे। भाई रोहित उर्फ हैरीपॉटर घोडा अमर रहे। भाई का बदला ले लिया गया है। लेकिन पुलिस ने अभी अपनी जाँच के पत्ते नहीं खोले हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular