Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकजन्माष्टमी को लेकर रोहतक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों...

जन्माष्टमी को लेकर रोहतक पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जानें से बचें…

रोहतक जिला पुलिस ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुरक्षा के चाक-चौकस प्रबंध किए है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि जन्माष्टमी के त्यौहार पर मंदिरों, बाजार आदि अन्य जगहों पर भीड़ होती है। जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन रात को श्रद्धालुओं द्वारा रात 12 बजे तक किया जाता है। जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है।

लोगों का जन्माष्टमी के त्यौहार का उत्साह देखते हुए किसी भी आमजन को यातायात संबंधी स्थिति का सामना ना करना पड़ें व रोहतक शहर मे जाम की स्थिति ना बने इसके लिए आमजन सोमवार सांय 5 बजे से जन्माष्टमी के आयोजन के समापन तक रोहतक शहर के अंदर झज्जर रोड मोड से भिवानी स्टैण्ड, दुर्गा भवन मंदिर व कच्चा बेरी रोड तक सड़क मार्ग का प्रयोग करने से बचे। भिवानी स्टैंड से लेकर अशोका फोटो स्टेट तक ट्रैफिक फ्री रोड रहेगा।

उन्होंने बताया कि भिवानी स्टैंड से अशोका फोटो स्टेट (नजदीक दुर्गा भवन मन्दिर) के सामने तक कोई भी फडी, या कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। सिर्फ पैदल जाने वाले व्यक्तियों को ही इस मार्ग पर जाने दिया जाएगा।

दुर्गा भवन मन्दिर के पास अलग-2 दो स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुराना राजकीय स्कूल के खाली मैदान व अम्बेडकर चौक से एलिवेटिड मार्ग से होते हुए महाराजा अग्रेसन पार्किंग मे आमजन अपना वाहन पार्क कर सकते है। इसके अलावा पुरानी अनाज मंडी (माल गोदाम रोड) मे अपने वाहन खड़े कर दुर्गा भवन मंदिर में जा सकते हैं। ट्रायल के तौर पर रविवार के दिन पुलिस ट्रैफ़िक प्लान एक दो घंटे के लिए रन कर सकती है। पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए 6 जगह झज्जर रोड टी प्वाइंट(रोड के दोनों तरफ), भिवानी स्टैंड (रोड के दोनों तरफ), अशोका फोटो स्टेट के सामने नजदीक दुर्गा भवन मंदिर, अम्बेडकर चौक नजदीक एलिवेटिड रोड, टी प्वाइंट कच्चा बेरी रोड व माल गोदाम रोड पर नाकेबंदी की जाएगी।

ये रूट प्लान

  • 
अम्बेडकर चौक की तरफ से भिवानी चुंगी/पुराना बस अड्डा की तरफ जाने वाले वाहन चालक एलिवेटेड रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाए।
  • अम्बेडकर चौक की तरफ से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाए
  • माता दरवाजा की तरफ जाने वाले वाहन अम्बेडकर चौक से गोहाना अड्डा होते हुए माता दरवाजा की तरफ जाए।
  •  हिसार बाईपास की तरफ से आने वाले वाहन एलिवेटेड रोड का प्रयोग करे।
  • कच्चा बेरी रोड की तरफ जाने वाले वाहन चालक अम्बेडकर चौक से एलिवेटेड रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जाए।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular