Wednesday, January 28, 2026
Homeहरियाणारोहतकओल्ड ITI ग्राउंड में खड़ी गाडियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी...

ओल्ड ITI ग्राउंड में खड़ी गाडियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले आरोपियों को रोहतक पुलिस ने दबोचा

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना आर्य नगर पीएसआई बिजेन्द्र ने बताया कि 26 जनवरी की रात के समय पुलिस को सूचना मिली की 3 अज्ञात युवको द्वारा करीब 4/5 गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पटेल नगर रोहतक निवासी गर्वित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गर्वित ने अपनी गाड़ी रात्रि के समय ओल्ड आईटीआई शराब ठेके पास खड़ी कर अपने घर चला गया। सुबह के समय गर्वित को अपनी गाड़ी के शीशे टूटे हुए मिले। गाड़ी से स्क्रीन, बुफर, एम्प, छोटा स्पीकर व अन्य सामान चोरी हुआ मिला। गर्वित के आस पास खडी अन्य 4 गाड़ियों के भी शीशे टूटे हुए मिले।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों अनुसार मामले की गहनता से जांच की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात करने वाले संदिग्ध युवकों के चेहरे कैद हो गए। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए गए। 28 जनवरी को वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी प्रिंस पुत्र शम्भू दास निवासी गांधी कैम्प रोहतक, प्रेम पुत्र अच्छे लाल निवासी गांधी कैम्प रोहतक व तुषार पुत्र देवेंद्र निवासी साईंदास कालोनी गोहाना अड्डा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular