Rohtak News : रोहतक में पुलिस ने अनोखा संदेश दिया। मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक पर कार्रवाई की। पुलिस ने 400 बाइकों से जब्त किए गए साइलेंसरों को जाट कालेज के सामने शुक्रवार को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट कर दिया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस में इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि कॉलेज के सामने इस अनोखे तरीके से संदेश देने कारण यही है कि ज्यादातर युवा अपने परिवार वालों का पैसा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलवाकर बर्बाद तो कर ही रहे हैं साथ ही यह वाहन अधिनियम का उल्लंघन भी है। जिसका 10500 रुपए चालान होता है।
उन्होंने बताया कि यह साइलेंसर बदलने के बाद युवा सड़क पर पटाखे बजाते हुए चलते हैं जिसकी वजह से शिक्षण संस्थान व जनता को काफी परेशानी होती है। यही नहीं हार्ट अटैक के मरीज की तो मौत भी हो सकती है। इसलिए रोहतक पुलिस में इन वाहनों पर लगाम लगाने के लिए मुहिम चला रखी है। जिसके चलते अभी 400 ऐसी बाइकों का चालान किया गया है, जिन्होंने अपने साइलेंसर बदलवा कर पटाखे बजाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के सामने रोड रोलर से इन साइलेंसरों को कुचलकर यह संदेश दिया गया कि किसी भी कीमत पर यह बाइक बर्दाश्त नहीं होगी।