Monday, September 15, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, 6293 वाहनों के चालान किए

रोहतक पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, 6293 वाहनों के चालान किए

Rohtak News :  पुलिस अधीक्षक रोहतक नरेन्द्र बिजारणिया ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए है। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों अनुसार जिला पुलिस रोहतक द्वारा मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनो के चालान किये जा रहे है।

यातायात नोडल अफसर एएसपी वाई.वी.आर. शशी शेखर के मार्गदर्शन मे ट्रैफिक नियमो का उल्लघंन करने वालो के विशेष रुप से ब्लैक फिल्म, बुलेट पटाखा व बिना नम्बर प्लेट के दौड रहे वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया गया है।

एएसपी वाई.वी.आर शशी शेखर ने बताया कि गाड पर ब्लैक फिल्म, दोपहिया वाहन बाइक पर बुलेट पटाखा लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। इस संबंध में सभी प्रभारी को आदेश दिये गये थे अगर कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए या बुलेट बाइक पर बुलेट पटाखा लगाए मिलता है तो उसका चालान किया जाए या नियमो के तहत उसे जब्त किया जाए।

जिला पुलिस द्वारा पिछले दो माह मे ब्लैक फिल्म लगी 154 वाहनों के चालान किए गए तथा ब्लैक फिल्म को भी हटाया गया। बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर पटाखा की ध्वनि उत्पन करने वाले चालको पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। पटाखा यंत्र लगी बुलेट मोटरसाईकिलो को इम्पाउंड किया गया है व 179 चालान साइलंसर चेंज के किए गए हैं।

इस दौरान सबसे ज्यादा कीमत 44 हजार रुपये का बुलेट मोटरसाइकिल का चालान भी किया गया है। बिना नम्बर प्लेट के 485 व बिना पैटर्न नम्बर प्लेट के 167 वाहनो के चालान किये गये है। 70 फॉर व्हीलर, 188 दोपहिया वाहन जिसमे ज्यादातर बुलेट मोटरसाइकिल है, 13 थ्री व्हीलर को इम्पाउंड किया गया है। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 6293 चालान किये गये है। जिनपर 1 करोड 15 लाख 17 हज़ार 800 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी जिला पुलिस द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रुप से गस्त कर निगरानी रखी जा रही है।

एएसपी ने आमजन से भी यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें उनकी अनदेखी न करें। अगर कोई यातायात के नियमों कि अवहेलना करता हुआ मिलता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जाएंगे।

RELATED NEWS

Most Popular