Thursday, December 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को अवैध हथियार सहित किया...

रोहतक पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, एक देसी पिस्तौल, दोनाली बंदूक व 6 रौंद बरामद

Rohtak News : रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ़ की टीम ने दौराने गश्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाडी सवार दो युवको को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, एक दुनाली डोगा बंदूक, 6 रौंद बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)(ए) व 111 बीएनएस के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। आरोपियो को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ़ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स.उप.नि अजय कुमार के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम रुपया चौक के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की गाडी मे दो युवक जलेबी चौक की तरफ आ रहे है जो वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नज़दीक झज्जर रोड आउटर बाइपास जलेबी चौक के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में बैठे युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया।

युवकों की पहचान विकास पुत्र नसीब निवासी गांव ढाकला व रोहित पुत्र सुरेन्द्र निवासी सुबाना झज्जर के रुप में हुई।  नियमानुसार तलाशी लेने पर विकास के पास से एक देसी बरामद, दो रौंद व रोहित के पास से एक दुनाली डोगा बंदूक व 4 रौंद बरामद हुआ है। युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व धारा 111 बीएनएस के तहत थाना शिवाजी कॉलोनी मे अभियोग संख्या 758/2024 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी विकास पर हत्या, हत्या का प्रयास आदि के जिला झज्जर में 6 मामले दर्ज है। आरोपी रोहित के खिलाफ मारपीट का जिला झज्जर मे व हत्या के प्रयास के तहत शिवाजी कॉलोनी में एक मामला दर्ज है। आरोपी विकास को 4 दिन के पुलिस रिमांड व रोहित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

ये भी पढ़ें- CM नायब सिंह सैनी ने गीता ज्ञान संस्थानम में दिव्य गीता सत्संग का किया शुभारंभ

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular