Wednesday, September 10, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को दबोचा, 4...

रोहतक पुलिस ने 10-10 हजार के दो इनामी बदमाशों को दबोचा, 4 दिन के रिमांड पर लिया

Rohtak News : रोहतक पुलिस ने बहु अकबरपुर के साहिल और उसके साथी सौरभ को गोली मारने की वारदात में शामिल रहे नसीब और उसके साथी आशीष को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 4-4 दिन के रिमांड पर लिया है। दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम था।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि होली वाले दिन पुलिस को सूचना मिली की हिसार बाईपास पर दो युवकों को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों युवक को इलाज के लिए दाखिल पीजीआईएमएस रोहतक कराया गया था। गांव बामडोला जिला झज्जर हाल गॉव बहुअकबरपुर निवासी साहिल की शिकायत के आधार पर थाना शहर रोहतक मे अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई।

प्रांरभिक जांच में सामने आया कि साहिल ट्रांसपोर्ट का काम करता है। ट्रांसपोर्ट के दौरान साहिल की दोस्ती नसीब के साथ हुई थी। साहिल व नसीब दोनों ने मिलकर करीब 6/7 माह पहले एक ट्रक 13 लाख 45 हजार रुपये में खरीदा था। ट्रक पर 9 लाख रुपए का फाइनेंस बकाया था। साहिल को अपने हिस्से के 2.25 लाख रुपए और देने थे। करीब एक माह पहले साहिल व नसीब के बीच कहासुनी हो गई। दोनों ने गाड़ी का साझा अलग कर लिया। गाड़ी नसीब को दे दी। नसीब ने साहिल को 2 लाख रुपए देने थे। नसीब ने साहिल को एक लाख रुपए दे दिए व एक लाख बाद में देने को कहा। रुपयों को लेकर साहिल व नसीब के बीच विवाद चल रहा था। 13 मार्च 2025 को रात के समय साहिल अपने दोस्त के साथ ऑफिस की तरफ जा रहा था। तभी नसीब ने साहिल की तरफ गोली चलाई। गोली साहिल के सिर को छूती हुई निकल गई। साहिल भागने लगा तो उसकी कमर मे गोली लगी। साहिल का दोस्त सौरभ बचाव करने आया तो नसीब व उसके दोस्तों ने सौरभ पर भी गोली चला दी। शोर होने पर नसीब, उसका दोस्त आशीष व अन्य युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ में तैनात स.उप.नि. अमित दलाल द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान 10.04.2025 को आरोपी नसीब उर्फ़ निब्बा पुत्र कर्मबीर वासी बालकनाथ कॉलोनी, जींद रोड रोहतक जिला रोहतक
व आशीष उर्फ़ खत्री पुत्र सुरेश वासी खिड़वाली जिला रोहतक को वृंदावन, उतर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं वारदात में शामिल रहे आरोपी नरेश का पुलिस रिमांड ख़त्म होने पर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है। दोनों आरोपियों पर जिला रोहतक पुलिस द्वारा 10/10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

RELATED NEWS

Most Popular