Rohtak: पुलिस की टीम ने मोबाइल फोन छीनने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
आईएमटी थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि गढ़ी बोहर निवासी अमित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 14 नवंबर को अमित नाम का युवक पानी का टैंकर लेकर रोहतक शहर की तरफ निकला था।
जब अमित दिल्ली बाईपास के पास पहुंचा तो स्कूटी सवार दो युवक आए और ट्रैक्टर के आगे स्कूटी को लगा दिया। एक युवक ने अमित का फोन छीना और स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गये।
मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ और आईएमटी थाना की टीम द्वारा संयुक्त रुप से अमल में लाई गई। सीआईए-1
दौराने जांच 9 फरवरी को आरोपी अंशुल पुत्र बलुराम निवासी सिलानी गेट झज्जर और दीपक पुत्र राजबीर निवासी मिर्ज़ापुर खेडी जिला सोनीपत को गिरफ़्तार किया गया है।
जमानत पर बाहर आए हुए थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। दोनों आरोपी थाना आईएमटी में 2024 में दर्ज चोरी के मामले अभियोग संख्या 383 में गिरफ़्तार भी हो चुके हैं। ये आरोपी अदालत के आदेश पर जमानत पर बाहर आये हुए थे।
इसके अलावा आरोपी अंशुल पर हत्या, स्नैचिंग, अवैध हथियार आदि के 4 मामले दर्ज है। सन 2016 में हिसार में इस आरोपी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का मामला दर्ज है, जिसमें आरोपी को एक साल की सजा हो चुका है।
आरोपी पर हत्या का मामला भी दर्ज
आरोपी के खिलाफ 2016 में झज्जर के बेरी थाना और झज्जर शहर में स्नैचिंग के एक-एक मामले दर्ज है। 2022 में आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा और झज्जर में हत्या का मामला दर्ज है।