Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतक रोहतक पुलिस ने छह साल बाद लाहली सरकारी स्कूल की चोरी में...

 रोहतक पुलिस ने छह साल बाद लाहली सरकारी स्कूल की चोरी में शामिल चौथा आरोपी किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने लाहली गांव के सरकारी स्कूल में चोरी करने के प्रयास में करीब छह साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सुलेन्द्र ने बताया कि छह साल पहले गांव की पूर्व सरंपच रेनु की शिकायत के आधार पर गांव के सरकारी स्कूल में कम्पयुटर लैब व रसोई में चोरी करने के प्रयास पर पुलिस ने आरोपी गीता पत्नी संजय गांव बनियानी को उसी समय गिरफ्तार किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी के प्रयास में शामिल रहे अन्य आरोपी नरेश उर्फ सोनू गांव सैपंल रोहतक व नसीब गांव सिरसा खेड़ी जीन्द को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आटो को बरामद किया गया था। पुलिस ने आरोपी सजंय पुत्र रमेश गांव बनियानी की तलाश के लिए बार-2 रैड की गई लेकिन आरोपी बारे कोई सुराग हासिल नही हो सका।
जिसके बाद मामलें की जांच मुख्य सिपाही शमशेर सिंह ने शुरू की । जिसके बाद करीब 6 साल से फरार चल रहे आरोपी सजंय पुत्र रमेश गांव बनियानी रोहतक को गुप्त सूचना के आधार पर गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वर्ष 2018 में गांव लाहली के सरकारी स्कूल में अपनी पत्नी व साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की नियत से घुसा था। चोकिदार के शोर मचाने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मौके से भाग गया था तथा आरोपी सजंय की पत्नी मौका पर ही पकड़ी गई थी।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular